घोसी --सपा की मासिक बैठक हुई संपन्न

समाजवादी पार्टी जनपद मऊ की वर्चुअल मासिक बैठक राम लगन पी०जी० कालेज घोसी मऊ के प्रांगण में संपन्न संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव एवं विधानसभा 2022 को किसी स्तर पर फतह करने की रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता इस आताताई भाजपा सरकार से तंग हो चुकी है।महगांई इस कदर सुरसा डाइम बनकर गला घोट रही है कि आमदनी चवनि ना और खर्चा रुपया है।सरकार लाशों को कफ़न तक ना दे सकी। उस ऐसी जालिम सरकार के विधायक मंत्री दल में रहते हुए विपक्ष के साथ आने को तैयार बैठे हैं। जनता माननीय अखिलेश जी के साथ आशा भरी निगाहों से देख रही है। ऐसी परिस्थिति में आज से कुछ ही दिनों बाद जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होने वाला है जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा के समर्थित प्रत्याशी को नकार दिए हैं। सपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिए हैं उसी तरह ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन को हराने के गरज से कहीं छेड़ छाड़ किया गया तो समाजवादी पार्टी ईट से ईट बजा देगी। आने वाला राज पाट समाजवादी पार्टी का है नौकरशाह इसे ध्यान में रखकर कोई कदम उठाएं। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि पार्टी के समर्थित उम्मीदवार का ही प्रचार प्रसार करें पार्टी को धोखा देकर कोई कुशल नेता नहीं बन सकता कुछ लोग पार्टी का चोला लगाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। वह बाज आ जाय। जिलाध्यक्ष ने एन वक्त पर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा जिला पंचायत के चुनाव में समर्थन देने पर बहुत-बहुत बधाई दी। समाजवादी पार्टी संघर्ष की कोख से पैदा हुई है यह अपने कार्यों पर विश्वास करती है पार्टी की सरकार का विकास पूरे देश के लिए नजीर बना हुआ है वहीं सत्ताधारी भाजपा सरकार के नेता हिंदू,मुस्लिम,मंदिर,माजिद की बात कर साम्प्रदायिक उन्माद फैला कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है लेकिन उसके दिन लद चुके हैं जनता समझ चुकी है उनके कार्यकर्ता नेता हतास हो चुके हैं उनके विधायकों में भगदड़ मची चुकी है जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राम नगीना यादव ने समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक को पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान,एमलसी लीलावती कुशवाहा,पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर,बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्याशंकर , मुसाफिर यादव,जिला महासचिव अब्दुल कुद्दूस अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधु, शिव प्रताप यादव मुन्ना,रामधनी यादव,बिरेन्द्र यादव,राजेन्द्र यादव, रामधनी चौहान,गुड्डू चौधरी,रामायन यादव,सीता राम कुशवाहा,अमान खान,रामप्रकाश यादव,लालचन्द यादव,चंद्रकांत मौर्य,सुजीत सिंह ब्लाक प्रमुख, गंगा चौहान,रमेश दूबे,राजकुमार यादव,राजकुमार एडवोकेट,सीताराम कुशवाहा, राम कृष्ण यादव,राम करन चौहान शिवबचन यादव, राजेन्द्र पाण्डेय,ने संबोधित किये।मुख्यरुप से आज की बैठक में रामप्रताप यादव,महेन्द्र चौहान,हाफिज सरफराज, नसिरुल्लाह अंसारी,जय प्रकाश यादव, अशोक यादव, अशोक गौतम, धीरज राजभर, दिलीप पांडे,रामविलास यादव, योगेन्द्र यादव, लालधर यादव,आदि नेता उपस्थित थे