राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री को संभ्रांत नागरिकों ने भेजा दस सूत्री मांग पत्र
प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को वापस नहीं लेने पर आरपार के आंदोलन की चेतावनी
सभ्य भारत मिशन के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा, ताने-बाने की नगरी की छिन जाएगी रौनक
सदर चौक से लेकर हिन्दी भवन व ढेकुलिया घाट तक ओवरब्रिज के निर्माण के बाद छा जाएगी विरानी
मऊ । ताने-बाने के मऊ नगर क्षेत्र के बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित
फोरलेन के ओवरब्रिज के विरोध में जिले के विभिन्न वर्ग के संभ्रांत नागरिक अब एकजुट होने लगे हैं। समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओं, व्यापारियों आदि विभिन्न वर्ग के संभ्रांत नागरिकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति श्रीराम नाथ कोविंद जी, प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी महाराज आदित्यनाथ जी को सम्बोधित 10 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान को सौंपा। ज्ञापन में चेताया गया कि फोरलेन के ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को जनहित में तत्काल वापस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ आरपार का आंदोलन किया जाएगा।
सभ्य भारत मिशन के संरक्षण व वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सौपें गए नौ सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल हुए जनहित याचिका देव प्रकाश राय बनाम जिला अधिकारी मऊ में पारित हुए आदेश के आलोक में प्रस्तावित फोरलेन के ओवरब्रिज निर्माण हेतु प्रक्रिया को तत्काल जनहित में स्थगित किया जाए। क्योंकि इससे नगर क्षेत्र के हजारों लोगों की एक तरफ जहां रोजी रोटी छिन जाएगी, वहीं दूसरी तरफ प्राचीन मऊ नगर की पूरी रौनक की गायब हो जाएगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मऊ नगर क्षेत्र में आवागमन की सुविधा हेतु मात्र तीन किलोमीटर की त्रिज्या में कुल तीन ओवरब्रिज मुंशीपुरा, ख्वाजाजहांपुर भीटी और ग्राम सिकटिया में बहुत पहले से निर्मित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में इतने छोटे शहर में वर्तमान समय में चौथा फोरलेन का ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना किसी भी तरीके से न्याय संगत नहीं है। अगर ऐसी स्थिति में नगर क्षेत्र में चौथा ओवरब्रिज का निर्माण किया गया तो इससे एक तरफ जहां जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपया बर्बाद होगा, वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में लोगों की रोजी रोटी भी छिन जाएगी। यह भी मांग किया गया कि नगर क्षेत्र में चौथे ओवरब्रिज के निर्माण से ताने-बाने के मऊ नगर क्षेत्र का पूरा ढांचा ही बर्बाद हो जाएगा। नगर क्षेत्र के हिन्दी भवन से लेकर सिंधी कालोनी, रौजा बाजार, सदर चौक तक संचालित दवा, किराना, साड़ी कारोबारियों का पूरा कारोबार ही पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। ज्ञापन का समर्थन करने वालों में मुख्य रुप से समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी छोटे लाल गांधी, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति, रवि कुमार, मनोज कुमार निगम, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार सोनकर, राजन प्रताप सिंह, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल, बसंत कुमार आदि हजारों लोग शामिल रहे।