आम आदमी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष चुने गए एहतेशाम अहमद व जिला महासचिव मोहम्मद आदिल अंसारी
सभासद यूसुफ खान सहित दर्जनों ने ली पार्टी की सदस्य
आम आदमी पार्टी मॉइनोरिटी विंग*
27/जून 21 आम आदमी पार्टी मॉइनोरिटी विंग मऊ की आवश्यक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष /प्रभारी शाह आलम उल्फ़त की अध्यक्षता में मोहम्मदाबाद विधान सभा के मोहम्मदाबाद में मोहल्ला शेखवाड़ा सभासद जी के कार्यालय/आवास पर सम्पन्न हुई,
मुख्यरूप से मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से मोहल्ला शेखवाड़ा के सभासद यूसुफ खान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली,और उनके साथ,नूर मोहम्मद,रोशन कुमार श्रीवास्तव,विक्रम मौर्य,मोहम्मद सादिक़,अब्दुल रहमान सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली
तदोपरांत ज़िला कमेटी का गठन किया गया,जिसमें ज़िलाध्यक्ष के पद पर एहतेशाम अहमद एवं जिला महासचिव के पद पर मोहम्मद आदिल अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया,
मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से सभासद यूसुफ खान एवं मधुबन विधानसभा से सेराज अली को विधानसभा अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गयी,
शाह आलम उल्फ़त ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली बदली है उसी तरह उत्तर प्रदेश में अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य,मुफ्त बिजली,मुफ्त पानी सहित आवागमन हेतु अच्छी सड़कें,महिलाओं को सुरक्षा,किसानों को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य सहित आम नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से सहूलतें दी जाएंगी,
एहतेशाम अहमद ने कहा कि आजतक उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतक दल जात और धर्म के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता को हाशिये पर ढकेल रखा है। आज आम आदमी पार्टी से लोगों की उम्मीदें जगी हैं,और लोग आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार लाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है।और मऊ जनपद में पार्टी से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रदेश सचिव महफूज़ अहमद,पूर्व जिला महासचिव अविनाश सिंह कबीर,कोपागंज ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श शर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मवीर यादव, छात्र संघ महामंत्री सतीश चौधरी,अब्दुर्रहमान अख्तर खान,अजमल सऊद,तसर्रुफ़,तलहा अशहर खान निज़ाम अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।


