प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय यादव नियुक्त, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया नियुक्त

प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय यादव नियुक्त, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया नियुक्त, नियुक्ति शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से होगी प्रभावी । अपर सचिव विधि एवं न्याय राजिन्दर कश्यप ने जारी की अधिसूचना।