मऊ - जनपद के 8 और गांव में खुलेगा "विश्वास कोविड केयर सेंटर

 

देवकान्त पाण्डेय राजभाषा अधिकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की पहल पर पांच गांव पूर्व से लाभान्वित
मऊ। डॉ कुमार विश्वास द्वारा संकल्पित "गांव बचाओ अभियान" के तहत मऊ जनपद के 8 और ग्राम सभाओं में विश्वास कोविड केयर सेंटर शनिवार को स्थापित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला कोआर्डिनेटर देवकान्त पाण्डेय ने बताया कि जनपद के इटौरा, चौबेपुर, पलिया, भदीड़, इटैली, सलाहाबाद, सलेमपुर, सोफीगंज तथा भातकोल में शनिवार को विश्वास कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन स्थानीय ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों द्वारा किया जाएगा। 
गौरतलब हो कि "विश्वास कोविड केयर सेंटर" देश के विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा कोविड काल में सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे "गाँव बचाओ अभियान" के अंतर्गत मऊ जिले के 5 गांवों में 30 मई 2021 को खोले गए थे। इसी कड़ी में द्वितीय चरण में मऊ जिले के 8 और गाँवों में ये केंद्र खोले जा रहे हैं।
 इन गाँवों के कॉर्डिनेटर/ग्राम प्रधान अजय जायसवाल (इटौरा चौबेपुर), राजीव पाण्डेय "सोनू" (पलिया), सतीश सिंह (सलाहाबाद), अभिषेक कुमार सिंह (भदीड़), सुशील कुमार पाण्डेय (इटैली), राम नरेश यादव (सलेमपुर), सतीश पाण्डेय (सोफीगंज) एवं राजीव शर्मा (भातकोल) ने अपने गाँवों में "विश्वास कोविड केयर केंद्र" खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कवि कुमार विश्वास और उनकी टीम से जुड़े मऊ जिले के कार्डिनेटर दिल्ली में कार्यरत देवकली देवलास गाँव निवासी कवि देवकान्त पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है। गुरुवार की सुबह इन केंद्रों पर केयर सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त मात्रा में सामग्री पहुंचा दी गई है।