02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद-

पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब डोमनपुरा के पास से वसीम पुत्र खैरुलबसर व इस्माइल पुत्र मूर्तजा निवासीगण डोमनपुरा चुंगी थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/21 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण क्रमशः 04 मानीटर, 01 सीपीयू, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया।