पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब डोमनपुरा के पास से वसीम पुत्र खैरुलबसर व इस्माइल पुत्र मूर्तजा निवासीगण डोमनपुरा चुंगी थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/21 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण क्रमशः 04 मानीटर, 01 सीपीयू, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया।
HomeUnlabelled
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद-