लखनऊ- सीएम योगी का निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही ओवरचार्जिंग पर बड़ा आदेश।
सीएम ने निजी अस्पतालों द्वारा कोविड मरीजों से ओवरचार्जिंग की शिकायती का लिया संज्ञान।
सीएम योगी का आदेश - "आपदाकाल में कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों से ओवरचार्जिंग की शिकायत प्राप्त हो रही है। यह व्यवस्था का उल्लंघन तो है ही, मानवता के विरुद्ध भी है। सभी जिलों में ऐसी गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखी जाए। शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए इनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए"।
सीएम योगी का जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी के संलिप्तता पर बड़ा आदेश।
रेमेडेसिवीर सहित लाइफसेविंग दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ पर हो सख्त कार्रवाई।
कालाबाजारी में संलिप्त मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ की संलिप्तता पर प्रोफेशनल डिग्री को किया जाये निलंबित - सीएम
जीवनरक्षक दवा की कालाबाजारी में संल्पित लोगों के खिलाफ एनएसए के अनुसार कार्रवाई की जाए- सीएम