जनपद मऊ के घोसी में ट्रांसफार्मर में अचानक करेन्ट उतरने के कारण एक बकरी की जान चली गई।
यह पूरा मामला मधुबन रोड स्थित करीमुद्दीनपुर मेगा मार्ट के पास का है जहां बर्षो से लगा हुआ ट्रांसफार्मर है और आजकल उसी ट्रांसफॉर्मर में अक्सर करन्ट उतरता रहता है। आए दिन दिन कोई न कोई ट्रांसफार्मर से करीब से होकर गुजरने पर उसको करन्ट का झटका लगता रहता है।आजकल बेमौसम बारिश के कारण करन्ट कुछ अधिक झटका दे रहा है यहां तक कि आज दोपहर उसी ट्रांसफार्मर से करन्ट लगने से एक बकरी की जान चली गई।
आपको बतातें चले कि बरसात के मौसम में कभी भी ट्रांसफार्मर व बिजली के लोहे के खम्बों से हमेशा दुरी बनाकर चलना चाहिए चाहें उससे करन्ट का झटका लगे या ना लगे। ऐसे में बरसात के मौसम में इन जगहों से सावधानियां बरतनी बहुत आवश्यक है।