बांदा जेल में बंद कोरोना संक्रमित डॉन मुख्तार अंसारी का ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ा, डाइट भी हुई कम

उत्‍तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में है। कोरोना की चपेट में आने के बाद मुख्तार को उसकी उसी बैरिक नंबर 16 में आइसोलेट किया गया है। इस समय उनका बैरिक 16 में इलाज किया जा रहा है। हालांकि इस समय उनकी डाइट काफी कम हो गई है, तो ब्‍लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल से जब मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल भेजने की बात चल रही थी, उस दौरान उसने कई बार उत्तर प्रदेश की जेलों में लौटने से मना किया था। यही नहीं, उसने कई बार कोर्ट में हवाला दिया था कि उसे यूपी में जान और स्वास्थ्य का खतरा है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।