जिलाधिकारी
मऊ।
द्वारा- वरिष्ठ जेल अधीक्षक, नैनी कारागार, प्रयागराज।
विषय- ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु सरकारी जमीन मुहैया कराने के सम्बन्ध में।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे म्यूटेन्ट के कहर से प्रतिदिन हजारो मौते हो रही है। सरकार का लगातार प्रयास है कि लोगो को उचित उपचार जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये, इसी क्रम में आपको अवगत कराना है कि आज से जनपद मऊ/घोसी लोकसभा में टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गयी है, जिसमे 10 डॉक्टरों का पैनल है और इन पैनल के डॉक्टर के परामर्श के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगो में निशुल्क दवाइया भी बाटी जा रही है। समाचार पत्रों एवं टेलीविज़न के माध्यमो से यह ज्ञात पड़ता है कि मऊ/घोसी लोकसभा में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है।
अतः आपसे अनुरोध करना चाहता हु की शासन के मंशास्वरूप आप मऊ जिले के अंतर्गत हमे जमीन मुहैया कराने का कष्ट करें जिस पर मैं अपने निजी खर्च से वहां पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करा सकू और मऊ जिले के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती जिलो को भी निशुल्क सरकार के निर्देशानुसार ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई हो सके। भविष्य में भी अगर कोई संकट राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में आती है तो इस ऑक्सीजन प्लांट से निशुल्क सप्लाई दी जायेगी।
अतुल कुमार सिंह(अतुल राय)सांसद घोसी