मऊ --जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया कोविड-19 बचाव किट-

 
  पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों, फायर सर्विस, यातायात, यूपी 112 व कण्ट्रोल रुम के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को कोविड-19 बचाव किट का वितरण किया गया किया जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर नाइसील, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हैंडवास, हार्पिक, मास्किटो क्वायल, हीट, ग्लव्स, वाईपर, कोलिन, पीपीई किट इत्यादि सामग्रियों कों भारी मात्रा में वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को हिदायत दी गयी पुलिस व पब्लिक का संवाद बना रहता है ऐसे में सभी पुलिसकर्मी किसी तरह की लापरवाही न बरतें एवं कोविड सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर सुरक्षित रहते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।