वयोवृद्ध महिला निशानेबाज दादी चंद्रो तोमर का हुआ कोरोना से निधन ।
मेरठ के आंनद अस्पताल में भर्ती थी शूटर दादी चंद्रो तोमर ।
कुछ दिन पहले सांस लेने की समस्या के चलते कराई गई थी भर्ती ।
दादी चंद्रो तोमर कोरोना से भी थी संक्रमित।
दादी चंद्रो तोमर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर।
चंद्रो तोमर शूटर दादी के नाम से थी विश्वविख्यात।
शूटर दादी पर बॉलीवुड ने बनाई थी फिल्म सांड की आंख।
दादी चंद्रो के निधन पर समाज देवी को सहित फिल्म जगत में भी शोक की लहर।