मऊ --त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के तैयारी को लेकर किया निरीक्षण

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी मऊ श्री अमित सिंह बंसल तथा पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा थाना दोहरीघाट तथा थाना मधुबन का निरीक्षण कर चुनाव के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रो, स्ट्रांग रूम आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, लेखपाल, कानूनगों व पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विवादित स्थलों का भ्रमण कर मामलो को निस्तारित करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया।