मऊ --तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 3670 रूपये व मोबाईल फोन बरामद


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्र के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सारहु उ0नि0 श्री राजेश प्रभाकर एवं हमराही फोर्स द्वारा तीन लुटेंरों को लूट के मोबाईल व पैसे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर से वादी मुकदमा की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि रात्रि करीब 09 बजे खडहरा गली सहादतपुरा में प्रदुम मिश्रा पुत्र शिवधारी मिश्र निवासी दमकिया गोपालगंज बिहार को तीन व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर 05 हजार रूपये नगद व मोबाइल फोन छिन लिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी द्वारा थाने पर सूचना दिया गया जिस पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 131/20 धारा 394 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। आपको बता दे कल दिनांक 09.04.2021 को रात्रि में रेलवे ग्राउण्ड से तीन शातिर लूटेरे अभिषेक यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र लंबू यादव ग्राम बहरीपुर थाना रानीपुर, सोनू पुत्र गुड्डू राज निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली, अभिषेक यादव उर्फ गणेश यादव पुत्र हरिहर यादव उर्फ मुसम्मी यादव निवासी मछली मंडी मोहल्ला सहादतपुरा थाना कोतवाली को लूट के मोबाइल फोन एवं 3670 नकद के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वही अभियुक्तों ने अपने जूर्म स्वीकार करते हुए कहा की लूटे गए रूपये में से करीब 1500 रूपये खाने व शराब पीने में खर्च कर दिए है। सभी अभियुक्तगण एक ही मुहल्ले में रहते है