शारदा हॉस्पिटल की जिले में नेक पहल , प्रशासन ने कोरोना पाजीटीव मरीजों के इलाज हेतु दी अनुमति

जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे है जिसे देखते हुए जनपद के शारदा नारायन हास्पिटल ने कोरोना पाॅजिटिव मरीजो के इलाज हेतू जिला प्रशासन से अनुमति मागंने की पहल किया। शारदा नारायन हास्पिटल के इस नेक पहल तथा हास्पिटल के आधुनिक चिकित्सा सुविधा व उच्च स्तरीय चिकित्सकीय टीम को देखते हुए नियमानुसार निरीक्षण कर माननीय जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने शारदा नारायन हास्पिटल को कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की इलाज की अनुमती प्रदान किया है। इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक व डायरेक्टर डा0 संजय सिंह ने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया व कहा कि शारदा नारायन हास्पिटल सदैव मरीजो के इलाज के लिए कटिबद्व है। जिला प्रशासन के इस निर्णय से गंम्भीर मरीजो की जान बचाई जाएगी।