14 अप्रैल को पहला रमजान व 14 मई को ईद उल फितर मनाया जाएगा

लखनऊ

14 अप्रैल को पहला रमजान

14 मई को ईदुल फितर

मौलाना डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने किया ऐलान

मरहूम डॉ कल्बे सादिक की परम्परा को बेटे डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने आगे बढ़ाया

मरहूम मौलाना डॉ कल्बे सादिक खगोलशास्त्र द्वारा चांद का ऐलान करते थे

मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी ने बताया 14 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा और 14 मई को पूरे देश में ईदुल फित्र मनाई जायेगी