ब्रेकिंग मऊ --शातिर आनंद के मुंबई से भी जुड़े हैं तार अपराधिक इतिहास खंगालने की कवायद,एसपी ने गठित किया पांच टीमें, सफेदपोश समेत कई अपराधियों के मिले रिश्ते


मऊ। मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर अपराधी आनंद कुमार से जुड़े अपराधियों व सफेद पोश तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार धुले ने गठित किया 5 टीम। टीमों को निर्देश दिया कि सर्विलांस और विभिन्न माध्यमों से अपराधियों से जुड़े सफेदपोश व उनके आकाओं तक पहुंचने की कार्रवाई की जाए । इनको भी कानून के शिकंजे में लाया जाय। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार का कहना है कि शातिर अपराधी आनंद कुमार के अपराधिक इतिहास मुंबई से भी जुड़े हुए हैं इनके मुंबई में भी शातिर अपराधियों से सांठगांठ का पता चला है जिसको खंगालने की कवायद तेज कर दी गई है अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 थाना सराय लखंसी के प्रभारी श्री राम सिंह का कहना है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। आनंद कुमार से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है 5 टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही हैं ताकि पुराने और नए अपराधियों के सिंडिकेट तक पहुंच कर कार्रवाई की जा सके।
गौरतलब है कि मऊ में 50 हज़ार का इनमिया बदमाश राम सिंह उर्फ आनंद सिंह पुलिस मुड़भेड़ में घायल। बदमाश के पैर में लगी गोली,जिला चिकित्सालय में भर्ती। बदमाश जौनपर जिले के चन्दवक थानां क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र पूर्व में हुई प्रधान हत्या कांड का है मुख्य शूटर है आनंद सिंह। सरायलखंसी थानां क्षेत्र के मठ मुहम्मदपुर में हुई मुड़भेड़,आनंद सिंह उर्फ राम सिंह पर दर्ज है दर्ज़नो आपराधिक संगीन मुकदम दर्ज है।