मऊ --प्रशासन ने अवैध ढंग से कबजा जमीन को मुक्त कराया

मऊ --प्रशासन ने अवैध ढंग से कबजा जमीन को मुक्त कराया
श्री अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि तहसील-सदर में सहादतपुरा अन्तर्गत गाटा संख्या 295/469 में रकबा 102 एयर जो कि सार्वजनिक उपयोग की भूमि थी जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.55 करोड़ रूपया है। उक्त भूमि अवैध ढंग से अतिक्रमित कर ली गयी है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु उपजिलाधिकारी सदर श्री निरंकार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व की टीम बनाकर प्रेषित किया गया था। जिसे अतिक्रमणमुक्त कराया गया।