लखनऊ पहुंची थैलेसीमिया पीड़ितों की गुहार

मऊ। असाध्य रोग थैलेसीमिया से पीड़ितों के लिए जनपद में मूलभूत सुविधाओं की स्थापना के लिए चल रहे अभियान के तहत पीड़ितों की समस्याओं के बावत लोगों ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा को समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता स्थापित कर कंपोनेंट ब्लड बैंक सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
गौरतलब हो कि मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा जिलाध्यक्ष मऊ प्रवीण गुप्ता व मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर कमेटी सदस्य प्रतीक जायसवाल द्वारा पूर्व सचिव पीएमओ व नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा से मुलाकात कर मऊ जनपद में थैलेसीमिया से पीड़ित लगभग 3 दर्जन से अधिक बच्चों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की स्थापना की मांग किया। इस असाध्य रोग की मूलभूत विषय को गंभीरता से लेते हुए एके शर्मा ने कहाकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता स्थापित करते हुए अब तक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब हो कि लगभग 3 दर्जन से अधिक पीड़ित बच्चों को प्रत्येक पखवाड़े एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए जिला अस्पताल पर कंपोनेंट ब्लड बैंक व पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं होने से पीड़ित परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए पिछले कुछ दिनों पूर्व मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर कमेटी का गठन कर पीड़ितों के समस्या निदान के लिए जगह-जगह भेंट वार्ता के साथ ही रक्त दान अभियान संचालित किया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रतीक जायसवाल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ एके शर्मा के सामने समस्याएं रखी गई।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रतीक जायसवाल, आशु राय, मनीष सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।