मऊ --सईदुर्रहमान इंजीनियर को मिला बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड

मऊ - इंडियन कांक्रीट इंस्टीट्यूट, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीएचयू वाराणसी व अल्ट्राटेक सीमेंट के तत्वावधान में आयोजित बेस्ट इंजीनियर अवार्ड में मऊ से सईदुर्रहमान इंजीनियर को बेस्ट इंजीनियर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आप को बता दें कि मऊ, गाज़ीपुर, बलिया आदि जगहों से इंडियन कांक्रीट इंस्टीट्यूट व अल्ट्राटेक सीमेंट ने बेस्ट इंजीनियर का चयन किया था जिसमें मऊ से सिर्फ सईदुर्रहमान इंजीनियर का ही चयन किया गया, जिन्हें बनारस के होटल ताज गैंगस में आईसीआई जूरी के चेयरमैन इं.आलोक वैशनवी व प्रो वीरेन्द्र कुमार और डाक्टर अशोक तिवारी के हाथों इंस्टीट्यूट बिल्डिंग अल्ट्राटेक अवार्ड से सम्मानित किया गया।