किसान संगठनों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश सहित देश के 253 किसान संगठनों ने अपने प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए किसान बिल एवं निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया । इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन ने मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ।
इस बाबत किसान नेता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र की बीजेपी की सरकार नए किसान विरोधी बिल को थोप कर किसानों को पूंजीपतियों के गुलाम बना रही है । केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना सांसदों के राय मशविरा किये , न ही प्रदेश सरकारों से मंत्रणा किये बगैर तीन काले कानूनों को जनता पर थोप दिया । बिजली कानून 2020 , निजीकरण , एवं किसान बिल जो पूंजीपतियों के इशारे पर इस काले कानून को लागू किया गया जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

