घोसी --मनीषा हम शर्मिदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं

मनीषा हम शर्मिदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं
घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम हाथरस में मनीषा गैंगरेप के खिलाफ मझवारा मोड़ पर गांधी जी के प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर नारे बाजी किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर मनीषा के आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि ,,मनीषा हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है,, अगर ऐसे ही गैंगरेप होता रहा तो हर पिता के लिए एक सोचनीय विषय हो जाएगा क्योंकि ऐसी घिनौनी घटना की मनीषा की जीभ काट दी गई, उसके रीढ़ की हड्डी मारकर तोड़ दी गई और चार लोगों ने उसके साथ गलत काम किया यह बहुत ही शर्मनाक है ,शासन से अनुरोध है कि सभी दरिंदो को फांसी की सजा सुनाई दी जाय, घोसी संघर्ष समिति घोसी के संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने समाज मे ऐसे कुकर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय क्योंकि एक बेटी --बेटी भी होती है, बहु भी होती है मां भी होती है, बहन भी होती है सभी की अलग अलग मर्यादा है ,घोसी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि यह कानून का लचीलापन है, प्रशासन की लापरवाही है कि मनीषा के शरीर को मरने के बाद भी उसके घरवालों को नहीं दिया और उसका दाहसंस्कार कर दिया, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि अगर ऐसे ही दरिंदगी होती रही तो जहां पर न्याय न मिलता हो ऐसी दशा में हर गार्जियन खौफ खाये हुए हैं, हरेंद्र चौरसिया ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही प्रदेश में दरिंदगी होती रही तो हम न्याय मांगने कहां जाएंगे घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे एवं, मनीषा के कातिलों को सजा देने का नारा लगाते हुए सभी का आभार प्रकट किया एवं दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्राथना किया गया एवं यह भी कहे कि भारत सरकार ने ही एक नारा दिया था कि ,बेटी बचाओ,, बेटी पढ़ाओ, लेकिन अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि अब तो बेटी छुपाओ का भी नारा लगाना पड़ेगा, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, महामंत्री खुर्शीद खान, हरेंद्र चौरसिया, अबरार घोसवी, मुंशी रशीद अहमद, सुदर्शन कुमार, रमेश सिंह, तीर्थराज सिंह, राजेश जायसवाल, लालबिहारी गुप्ता, उपेंद्र राय, नेहाल अख्तर सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे ।