मधुबन के प्रवीण यादव बने डिप्टी एसपी

मधुबन के प्रवीण यादव बने डिप्टी एसपी शहीदी धरती के लाल ने क्षेत्र का नाम किया रोशन  
मधुबन, मऊ: मधुबन तहसील मुख्यालय के वार्ड नं.-1 के उफरौली गांव निवासी प्रवीण यादव ने पीसीएस परीक्षा पास कर जहां शहीदी धरती को गौरववान्वित किया वहीं डिप्टी एसपी पद पर उनके चयनित होने से क्षेत्र के लोग फूले नहीं समा रहें हैं। डॉ तपस्वी यादव व अध्यापिका अर्चना यादव के पुत्र प्रवीण बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। उन्होंने 2017 में भी यूपीपीएससी परीक्षा क़्वालिफाई किया था और उन्हें सहायक जिला रोजगार अधिकारी बनाया गया। अब 2018 की परीक्षा में भी वे सम्मिलित हुए थे और उन्होंने डिप्टी एसपी बनकर अपना मुकाम हासिल किया। वे वर्ष 2014 में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर चयनित हुए थे। इसके बाद 2015 में वे भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक बन गए। एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता पाकर शुरू से ही अधिकारी पद पर रहें तथा वर्तमान समय में वे लोकसभा सचिवालय में सहायक कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। यूपी पीसीएस 2018 का रिजल्ट घोषित होने के बाद वे डिप्टी एसपी बन गए हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार के साथ-साथ गांव व क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं. 1 के सभासद प्रतिनिधि चुन्नू पासवान, सपा के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र यादव, मनोज सोनकर, विरेंद्र आदि लोगों ने इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।