मऊ। पूर्वांचल के मालवीय बाबू शिव शंकर सिंह वकील साहब की 101वीं जयंती शनिवार को प्रातः 10:30 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज भुड़सुरी के प्रांगण में और दोपहर 1 बजे श्री गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिछोर के प्रांगण में भी उनकी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी स्मृति में पौधरोपण, मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया गया तत्पश्चात श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने बाबू शिव शंकर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे निर्माण और विकास के जननायक थे। उनका विद्यार्थी जीवन में महामना मदन मोहन मालवीय और आचार्य नरेंद्र देव से जो संपर्क व संबंध रहा उसका असर आजादी के बाद उनके कार्यों से दिखाई दिया जिले के ग्रामीण अंचलों में दर्जनों शिक्षण संस्थाओं को खोलकर ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया आज भी वे सभी विद्यालय शिक्षा का केंद्र बने हैं और ग्रामीण एवं शहरी इलाके में विद्यार्थियों को उचित शिक्षा दे रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ता के रूप में बलिया जनपद में प्रमुख अधिवक्ता होने के बाद भी आम जन की भावनाओं के साथ जुड़कर उन्हें बिना फीस लिए न्याय दिलाते रहे इसलिए सारे पदों पर रहने के बाद भी आज तक उन्हें वकील साहब ही कहा जाता है।
प्रबंधक एवं कांग्रेस के युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू शिव शंकर सिंह सबको साथ लेकर चलने की बात करते थे सब के विकास हेतु निरंतर कर्मशील रहे।
प्राचार्य रविंद्र नाथ मिश्र ने बाबू शिव शंकर सिंह को युग पुरुष बताया और कहा कि वे कर्म के प्रति निष्ठा कर्म में विश्वास एवं कर्म का पथ ही उनके जीवन का शिव पथ रहा।
प्रधानाचार्य देव भाष्कर तिवारी ने उन्हें कर्म योगी बताया।
श्रद्धांजलि गोष्ठी में प्रबंधक डॉ राघवेंद्र बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह,कृष्ण कांत पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य डा.अंजली कुमार सिंह,प्रधानाचार्य राकेश सिंह,अजय पाण्डेय,अशोक यादव, प्रधानाचार्य अजय कुमार राय, योगेंद्र नाथ ओझा, के.के सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुशील चौधरी, रमेश सिंह, उदय राज सिंह,रामकैलाश सिंह,डा.धनंजय सिंह,सर्वेश सिंह एडवोकेट,लालप्यारे सिंह,ओमनरायन शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखें।
इसी क्रम में सायं 4 बजे हलधरपुर गांव में निर्मित स्थाई रामलीला मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश बहादुर सिंह ने किया।इस अवसर पर पोखरे के भीटा पर पौधरोपण किया गया और उपस्थित लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया और आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंह सिंह ने किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्राम सभा के प्रधान एवं हलधरपुर गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से किया गया था तथा सभी लोग फेस मास्क लगाए हुए थे।