Mau- बीमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

एनसीआर समेत अन्य प्रान्तों में बीमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देश में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 440/20 धारा 419,420,120बी भादवि0 66 सी आइटी एक्ट में जिसमें वादी श्याम राम से बीमा के नाम पर 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में अनावरण कर गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी मूलचन्द्र चौरसिया को निर्देश दिया गया था तथा सहयोग हेतु सायबर सेल व सर्विलांस सेल शाखा की एक टीम निरीक्षक डी0के0 चैधरी के नेतृत्व में कार्य कर रही थी तथा जिसके लिए उक्त टीम को बिहार रवाना किया गया था।

जिसका दिनांक 09.08.2020 को अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अन्र्तप्रांतीय गिरोह के 02 शातिरों क्रमशः सद्दाम हुसैन पुत्र मूर्तजा हुसैन निवासी परसथुआ थाना परसथुआ जनपद रोहतास बिहार तथा पिताम्बर त्रिपाठी पुत्र फड़िसनाथ त्रिपाठी निवासी अहरौरा खास थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त शातिरों से जब कड़ाई से पूछताछ कि गयी तो बताया गया कि हम लोग पहले नोएडा में सेक्टर 11 में अंकुश कैपिटल जो इंश्योरेन्स व बीमा का कार्य करती है जिसमें हम लोग टेलीकालर का काम करते थे। जहा से बीमा कराने वाले व्यक्तियों का मोबाइल नम्बर पता कर लेते थे और उनसे अन्य अधिक लाभ वाले बीमा कराने के नाम पर सम्पर्क कर धोखाधड़ी कर पैसा मगा लेते थे और अपने कम्पनी के बजाय अपने तथा अपने दोस्तों, परिचितों के खाते में ट्रांसफर कराकर उनके माध्यम से ले लेते थे। वर्ष 2019 में छत्तीशगढ़ पुलिस द्वारा कालिंग सेन्टर में छापा डालने पर टेलीकालर कम्पनी के सीनियर मो0 मुस्तकीम, आदिल परवेज व मो0 फैज गिरफ्तार हो गये थे तथा हम लोग भाग गये थे और बिहार में अपने निजी निवासी पर न रहकर जनपद कैमुर में मोहनिया में किराये के मकान लेकर छिपकर कर रहते थे। अभियुक्तगण के बैक खातों जो एसबीआई, इलाहाबाद बैक, बैक आफ बरौदा, पंजाब नेशनल बैक में मिले है इसमें खाताधारक मो0 नासिर व मिथिलेस, पिताम्बर त्रिपाठी जिसको फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही है।