Mau- खुशखबरी- जल्द ही जिले को मिलेगी नई सौगात , भटनी -औडिहार विधुतीकरण पूरा, ट्रायल 10 को।

   रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण कार्य कराने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बीच भी तेजी से कदम बढ़ाए हैं वाराणसी मंडल के भटनी औड़िहार रेलखंड पर 125 किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है 10 अगस्त को रेल सुरक्षा आयुक्त रूट का निरीक्षण करेंगे और इंजन दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा जिसके बाद जल्द  ही गोरखपुर से वाराणसी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलने लगेगी गोरखपुर से वाराणसी रूट पर विद्युतीकरण न होने से अभी तक डीजल इंजन से ट्रेनें चलती थी लंबी दूरी वाली ट्रेनों को चलाने में काफी दिक्कत होती थी कई ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर आगे रवाना किया जाता था इसमें काफी समय लगता था,             

 एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जल्दी इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेगी विद्युतीकरण कार्य होने से इंजन बदलने का झंझट खत्म हो जाएगा फर्राटे से ट्रेन चलेगी विद्युतीकरण से एक ओर पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा और ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी वहीं डीजल पर निर्भरता समाप्त होगी जिससे ईंधन खर्च में कमी आएगी