मऊ--आज स्वतन्त्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने मठिया टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्रित होकर झंडारोहण किया। इस उपलक्ष्य पर मास्क लगाए हुए 20 बच्चों ने शारीरिक दूरी का अच्छे तरह से पालन करते हुए समारोह में हिस्सा लिया। अति उत्साहित बच्चों में फल मिठाई का भी वितरण किया गया। अध्यक्षा डॉ रुचिका मिश्रा ने बच्चों को आज के समय मे आज़ादी और देशभक्ति का सही अर्थों में मतलब समझाते हुए उनकी समाज के प्रति ज़िम्मेदारी समझाई तो वहीं अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों को यथा योग्य ज्ञान की बातें बतायीं।
अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा, सचिव श्रीमती पूनम गुप्ता, एडिटर नीलम सर्राफ, डॉ कुसुम वर्मा, नूपुर अग्रवाल तथा मधु कपूर समारोह का हिस्सा बनी।

