मऊ- पिंजडा में नवयुवक दल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

 मऊ--जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर परदहॉ ब्लॉक क्षेत्र के पिंजरा ग्राम सभा के (नगहरा) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया इस पूजा में सजी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमाएं न सिर्फ आस्था बल्कि बेहतरीन और अनूठी कला का भी प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसा लगता है जैसे कलाकार नवयुवक दल के सदस्य राकेश सिंह अपने जीवन के सारे अनुभवों को प्रतिमाओं में उड़ेल दिया हो।पूजा समिति की मूर्ति विविधताओं के चलते आस पास के सभी गांव के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ,रात के समय जब इस पर नीली रोशनी पड़ती है तो भगवान श्री कृष्ण के रूप को नया आयाम प्रदान कर रही है। नव युवक दल के सदस्य अभिषेक कुमार सिंह ,शुभम सिंह, राकेश सिंह, सुधीर सिंह, सुर्यप्रताप सिंह, विपिन सिंह , सानिध्य सिंह, गोलू सिंह, रुद्रेंदू नारायण सिंह अजय सिंह, सूरज सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया