ग्राम- मखदुमपुर मलिक में जल निकासी कराने के सम्बन्ध में गाँव वालो ने उपजिलाधिकारी घोसी को दिया ज्ञापन

 घोसी ---- फोरलेन (NH-29) के बाईपास पर ग्राम- मखदूम पुर मलिक में जल निकासी कराने वाली पुलिया सही जगह पर न बनने के कारण तथा जाम होने के कारण बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा रोक दिए जाने से भी गांव व खेत में पानी लगा हुआ है जिससे सारी फसल व बाग नष्ट हो रहा है। और बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।इसलिए पानी निकासी की समस्या को लेकर गाँव वालो ने उपजिलाधिकारी घोसी को ज्ञापन सौंपा है