हलधरपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर हत्या मामले में 4 हत्यारोपित गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद-


मऊ-- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय के वांछित अभियुक्तगण कलीम आलीम पुत्र गण रहीम तथा रहीम पुत्र गुलशन निवासी गण ग्राम मुजई थाना भीमपुरा जनपद बलिया तथा अभियुक्त टंममन नट पुत्र सुबराती ग्राम कादीपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ को प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर डीके श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री कृष्ण अवतार यादव , उपनिरीक्षक श्री सुरेश यादव एवं हमराही फोर्स के साथ रतनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडा भी बरामद किया गया है।
       उल्लेखनीय है कि कल दिनांक07 .08.20 की शाम करीब 8.30 बजे ग्राम कादीपुर में मृतक अब्दुल पुत्र छांगुर ग्राम मानिकपुर बबुरा थाना हलधरपुर मऊ अपने साले नवीब पुत्र सादिक निवासी ग्राम कादीपुर के साथ उसके घर पहुंचाने जा रहा था । ग्राम कादीपुर में अपने रिश्तेदारी में आए अभियुक्त कलीम व अलीम से धक्का लग जाने के कारण विवाद शुरू हुआ जिस पर चारों अभियुक्त गण उपरोक्त ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अब्दुल उम्र करीब 35 वर्ष की हत्या कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना हलधरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 280 /20 धारा 34,302, 504, 506 भादवी पंजीकृत किया गया था।
 वही गिरफ्तारी करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।