बीते माह जारी गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने विश्वविद्यालयों को अपनी सुविधा अपने तरीके से परीक्षा कराने की सहूलियत दी थी। जिसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षा आगामी 17 अगस्त से कराने का निर्णय लिया था। जल्द ही परीक्षा समय सारणी भी जारी होने वाली थी। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार शासन ने स्कूल-कालेज को 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अपने फैसले में परिवर्तन करते हुए समस्त यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अगस्त के बजाय अब दो सितम्बर से कराने का निर्णय लिया है।
यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम २०२० updated 07/08/2020
- स्नातक (तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष )वार्षिक परीक्षा २०२० सूची
- स्नातकोत्तर (द्वितीय वर्ष ) वार्षिक परीक्षा २०२० सूची
- एल० एल० बी० (तृतीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
- एल० एल० एम० (द्वितीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
- बी० एड० (द्वितीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
- एम० एड० (द्वितीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
- बी० सी० ए० (तृतीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
- बी० बी० ए०(तृतीय वर्ष )परीक्षा २०२० सूची
इस डाटा को यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से लिया गया है जोकि 7/8/20 तारीख का अपडेट किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करें।

