मऊ -महिला ऐच्छिक बयूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षकं मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन तथा सीओ मधुबन श्री राजकुमार सिंह की पर्यवेक्षण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। इसमें कुल 12 पारिवारिक मामले आए। जिसमें दो मामले का निस्तारण हुआ। इसमें एक दंपति ने अपने सभी मतभेदों को बुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए। इस दौरान तीन मामलों में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। वही चार मामलों में एक एक पक्ष और तीन मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि छह सितंबर नियत कर अनुपस्थित पक्षकारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया ।
ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से बंदना यादव और सुनील यादव ने अपना सभी मतभेद भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए। वही मुजाहिद अली और मेहनाज परवीन के मामले में पक्षकारो के बीच सुलह न होने तथा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान पूनम तिवारी और देवदत्त तिवारी उर्फ मोनू , सहाना खातून और मेराज तथा कौशल्या चौहान और मनीष चौहान के मामले में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। वही रेखा सिंह और अश्वनी ,मोहम्मद यासीन और अकिला खातून, ज्योति वर्मा और राधेश्याम वर्मा, रीमा कुमारी और अरविंद के मामले में एक एक पक्ष कार उपस्थित हुआ। वही मनरावती और रामसोच, रमेश शर्मा और मनीष शर्मा तथा राज नारायण मिश्रा और जागृति मिश्रा के मामले में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि छह सितंबर नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदस्यगण इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरशद ,अर्चना उपाध्याय, महिला आरक्षी प्रीति दुबे और सोनी सिंह ने अपना योगदान किया। इस दौरान काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।

