जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मऊ के जो भी नागरिक अन्य जनपदों में या राज्यों में नौकरी या मजदूरी करने गये हैं और लाॅक डाउन के दौरान वो लोग फसे हैं, और वे लोग अपने-अपने घरों को आना चाहतें है उनके लिए अच्छी खबर है शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि उन लोगों को बसों के माध्यम से उनको उनके जनपद में पहुचाया जाय। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों की लगायी गयी टीम को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहें जो भी बसों के माध्यम से लोग आते हैं उन्हे उनके नजदीकीय विद्यालयों में ठहरने एवं खाने-पिने सोने की सारी व्यवस्थाएं कर दी गयी है। उन्हे उस विद्यालय में रोकने के बाद उनका चिकित्सा विभाग द्वारा चेकप कर उनके घरों को जाने दिया जायेगा। जनपद के जिन विद्यालयों में वाहर से आने वाले लोगों को रोका जायेगा उन विद्यालयों के नाम निम्नवत है- लिटिल फ्लावर स्कूल, सिकटिया, मऊ, सनवीम स्कूल, सेन्ट जेवियर्स, फातिमा इण्टर कालेज तोजोपुर, रामस्वरूप भारती अन्धामोड़, चन्द्रा पब्लिक इण्टर कालेज, अमृत पब्लिक स्कूल, किड्स किंगडम सहरोज, सेन्ट्रल एकेडमी, अमृत पब्लिक स्कूल नसोपुर, एम0बी0ए0आई0एम0 कुशमौर, पब्लिक बालिका इण्टर कालेज एवं पब्लिक डिग्री कालेज मुहम्मदाबाद गोहना में रोके जायेगें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अतुल वत्स, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0सचान, जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, सहित समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहें।