ग्राम सभा लारनपुर के प्रधान प्रतिनिधि समीर तिवारी द्वारा गांव के बुजुर्ग लोगों में मास्क का वितरण किया गया आप सब को बताते चलें कि आज लारनपुर माफी और राजभर बस्ती में समीर त्रिपाठी द्वारा मास्क वितरण करते हुए जनता से अपील किए कि आप लोग सुरक्षित अपने अपने घर में रहे तथा जो लोग जो लोग देश या प्रदेश से ग्राम सभा में आए उनकी जानकारी तुरंत पहुंचाए ऐसा करने से ही करोना नामक वायरस से जंग जीती जा सकती है अतः आप लोग इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन के पूर्ण आदेशों का पालन करें और एक साथ कहीं बाहर ना जाएं हर बार साबुन से हाथ धोने के बाद ही किसी वस्तु को छुए सतर्क रहें सतर्कता ही इस महामारी से आपकी वह आपके परिवार की जान बचाएगी और अपने आसपास कहीं भी गंदगी ना होने दें प्रधान प्रतिनिधि समीर त्रिपाठी अपने क्षेत्र में गांव के 50 से अधिक जिन बुजुर्गों को मास्क वितरण किए उनमें ओमप्रकाश तिवारी महेंद्र तिवारी प्रेम नाथ तिवारी बेचन राजभर छोटू राजभर लोहा राजभर राजेंद्र शर्मा रामविलास शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे