जिस ट्रेन से संक्रमित युवक ने अपने परिवार के साथ यात्रा की थी, उसमें मऊ जिले के 48 लोग बैठे थे।



मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद पूर्वांचल के मऊ जिले में हड़कंप मच गया है। क्योंकि जिस ट्रेन से संक्रमित युवक ने अपने परिवार के साथ यात्रा की थी, उसमें मऊ जिले के 48 लोग बैठे थे। ये सभी मुंबई से गोदान एक्सप्रेस से चले थे। शनिवार को मऊ जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सीएमओ सतीश चंद्र सिंह रेलवे स्टेशन अचानक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन से 48 यात्रियों की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि 16 मार्च को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चली गोदान एक्सप्रेस में मुंबई से मुकेश अग्रवाल नाम के शख्स का पूरा परिवार चढ़ा और मध्य प्रदेश के जबलपुर उतर गया।

बाद में चेकअप के दौरान अशोक अग्रवाल और उनके परिवार में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसके बाद अशोक अग्रवाल की पिछली जर्नी(यात्रा सूची) खंगाली गई तो पता चला कि वे गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जबलपुर पहुंचे थे। जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो उन्होंने दिल्ली कोरोना अलर्ट टीम को पूरी सूचना भेजी।
इसके बाद इस सूचना को मऊ जिला अधिकारी के पास भेजा गया, उसमें बताया गया कि जिस गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी अशोक अग्रवाल अपने परिवार के साथ थे। उसमें 48 लोग और मौजूद थे, जो सभी मऊ रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।

इसके बाद इसकी जानकारी होने के बाद मऊ जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सीएमओ के साथ फौरन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिलाधिकारी ने 48 लोगों के संबंध में जानकारी पता करने के लिे रेलवे विभाग से संपर्क किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 48 लोगों को ट्रैकिंग की जा रही है, ताकि यह संक्रमण की जांच करा कर पता लगाया जा सके कि कहीं 48 लोगों में कोई संक्रमित तो नहीं है। जिससे आगे बढ़ने वाली यह चैन रोकी जा सके।