कांग्रेस ने किसानों से मांग पत्र भरवाया- Mau News

           
           
   -उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है,जिसमे ग्राम पंचायत स्तर तक अधिक से अधिक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर मांगपत्र भरवाये गये है जिसमें प्रदेश के किसानों ने अनेकों समस्या बताते हुए उसके समाधान की अपेक्षा की है ।

  इन्ही सब समस्याओं को लेकर मऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व मे मऊ सदर विधायक मुख़्तार अन्सारी जी के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया ,इस आशय के साथ आपसे भी अनुरोध है कि अन्नदाता किसानों की निम्न समस्याओं,मांगो को विधानसभा में उठाने, मुद्दा बनाने एवं उन्हें हल कराने में सहयोग करें।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव सोहेल नोमानी,पूर्व  प्रत्याशी अबुबकर अंसारी,पूर्व प्रदेश युवा महासचिव ब्रहम्मानन्द पांडेय,किसान आंदोलन के मऊ विधानसभा के प्रभारी अनिल कुमार राय,मीडिया प्रभारी अकरम प्रेमियर,शशिकांत राय, हंशनाथ तिवारी,रामकरण यादव,नसीम बेलाली,रफी अतहर,अशोक राय,अबुल फ़ैज़,रवि खण्डेलवाल, रोशन अली,मोहम्मद खालिद,वकील अहमद, आसिफ जमाल,सुमित मौर्या, आदि उपस्थित रहे।