लोकसभा में सांसद ओवैसी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना वाले आवासो की गुणवत्ता व सत्यापन पर उठाया था सवाल


एसडीएम विभिन्न गांवो में कर रहे आवास सत्यापन।

 मऊ: हैदराबाद के सांसद असददुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे आवासों पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया गया था। जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा आवासों का सत्यापन करते हुए उसके गुणवत्ता को परखा जा रहा है। मधुबन तहसील क्षेत्र के एसडीएम  विभिन्न गांवों में खुद इसका सत्यापन कर रहे हैं। सत्यापन के बाद नगर में बने एक-एक आवासों की हकीकत सामने आएगी।
लोकसभा में बीते दिनों संसद सत्र के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा शहरी आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया गया था कि इसके निर्माण में त्रुटियों के चलते दुर्घटना घटित हो रही है। इसके चलते आवास के लाभार्थी असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इस योजना पर ओवैसी द्वारा सवाल खड़ा करने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आवासों का सत्यापन कराते हुए उसके गुणवत्ता को परखा जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के पांती में शहरी आवास योजना के तहत निर्मित हो रहे आवासों का उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीएम ने बताया कि संसद में उठाए गए प्रश्न के बाबत शासन के निर्देश पर आवास निर्माण का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जा रहा