ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुयी लूट का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार


•ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुयी लूट का  खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार,
•कब्जे से लूट के 51 हजार 40 रुपयों सहित, बैग इत्यादि एवं तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे  अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्वत एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वाट, एसओजी एवं थाना सरायलखंसी पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.02.2020 की शाम करीब 8.30 बजे नियामूपुर गेट के पास से बिना नम्बर की मोटर साईकिल हीरो सूपर स्प्लेंडर एवं अवैध असलहा के साथ तीन शातिर लूटेरों क्रमशः *1* . अभिषेक चैहान उर्फ पुस्कर पुत्र अम्बिका चैहान,
*2* . राजू गिरी पुत्र सूर्यनाथ गिरी,
*3* . राजन साहनी पुत्र पल्टन साहनी को पकड़ा गया

जिसमें अभिषेक चैहान के पास एक अदद देशी तमन्चा एवं 2 अदद कारतूस पाये गये । दोनो व्यक्तियो से पूछताछ में बताया कि दिनांक 20.01.2020 को सिकटिया पुल पर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से बैग लूटा था जिसमें 117000/- नगद, मोबाइलफोन व बैग के पास बुक आदि थे। उक्त घटना में उनका एक साथी मकसुद्दीन उर्फ हीरो भी था। अपराधियो के पास से लूट का 51040/- भी बरामद किया गया है तथा अपराधियो की निशानदेही पर हथिनि पुल के नीचे फेका गया बैग जिसमें बैंक पास बुक व कागजात भी बरामद कराया है । 
उल्लेखनीय है अभियुक्त राजू गिरी अभी जिसमें 20 दिसम्बर माह में गैंगेस्टर में अपराध मे जमानत पर झूटा है । इसके अतिरिक्त इनके द्वारा पूर्व में की गयी कई घटनाओ का खुलासा किया गया है ।  जिसमें पहसा नेवादा रोड़ पर  18.01.2020 की घटना है । इनके द्वारा किये  गये पूर्व घटना बावत थाना सरायलखन्सी, जनपद मऊ पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाले टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा 15 हजार- का इनाम घोषित किया गया है।

 *बरामदगी-*
 *1* . लूट के 51040 रुपये।
 *2* . लूट का बैग व उसमें रखे बैंक पासबुक व कागजात।
 *3* . एक अदद तमंचा व 02 कारतूस।
 *4* . मोटरसाईकिल हीरो सूपर स्प्लेंडर (बिना नम्बर)।