स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी के जन्मदिन पर 51 हजार का सहयोग- Mau News

Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar
Mau News by Hindi Net News

    स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जन्मदिन महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी की शाम को भूमिहार ब्राह्मण समाज मऊ की तरफ से खरकौली (दोहरीघाट) के एक स्वजातिय परिवार को लड़की की शादी के लिए 51 हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया,
     भूमिहार ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राय जी के पहल पर डा० एस.एन.राय (राहुल अस्पताल), सौरभ राय (गोंठा), प्रकाश चन्द्र राय (प्रकाश अस्पताल), वंश बहादुर राय (गोंठा), नर्वदेश्वर राय (गोंठा), आनंद राय (बसारतपुर) के संयुक्त सहयोग से जिला अध्यक्ष अवधनारायण राय, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र राय और जिला मंत्री प्रेम प्रकाश राय ने अन्य लोग  नगर अध्यक्ष अमित राय विन्नू, जयप्रकाश राय (गोंठा), आलोक राय(धनौली), गोपाल राय(फड़सरा) की उपस्थिति में खरकौली जाकर परिवार को 51 हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान किया,

       और कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने परिवार की एक बालिका को बी.ए. तक की शिक्षा अपने कालेज से मुफ्त देने की घोषणा किया, जो हाईस्कूल उत्तीर्ण है।
        साथ ही तत्काल जानकारी होने पर उपरोक्त सभी लोग पुर्व प्रधान जय प्रकाश राय रामपुर (धनौली) की अंतेष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुक्ति धाम दोहरी घाट जाकर श्रद्धांजली अर्पित किया, और कामना किया कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति व परिवार को दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें