शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद-Mau News

Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar

Mau News By Hindi Net News

 मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य द्वारा अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.02.20 को थाना घोसी पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कारीसाथ मोड़ के पास से इश्माइल पुत्र इश्राइल निवासी नवापुरा, शिद्धार्थ पुत्र चून्नू राम निवासी कस्बा खास, साहब अली पुत्र मो0 शफीक निवासी भीखारीपुर, मनीष गौड़ पुत्र कृष्ण मूरारी गौड़ निवासी कस्बा खास थाना घोसी मऊ के कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल दोनो हिरो होन्डा स्प्लेण्डर प्लस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/20 धारा 41,411,413,419,420 भादवि0 का अभियोग पंजीकत कर चालान न्यायालय किया गया। उक्त बरामद मोटर साइकिल में से एक मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0 100/20 पंजीकृत किया गया था।