मास कॉम के छात्रों ने आयोजित की फ्रेशर पार्टी, कौन बना मिस फ्रेशर-मिस्टर फ्रेशर


Mass com students organized a fresher party, who became Miss Fresher-Mr. Fresher.
मास कॉम के छात्रों ने आयोजित की फ्रेशर पार्टी, काजल बनीं मिस फ्रेशर-ओमकार मिस्टर फ्रेशर।


वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जनसंचार विभाग में परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए गुरुवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर तीन जजों के निर्णय पर ओमकार राय को मिस्टर फ्रेशर व काजल सेठ को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं अमरजीत मुखर्जी मिस्टर परफेक्ट तो अंकिता श्रीवास्तव को मिस ब्यूटी का ताज मिला।

बता दें कि एम ए मास कॉम्युनिकेशन (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी 'आविर्भाव' का आयोजन किया था। जिसमें दोनों कक्षाओं के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को आगे चलकर भविष्य में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक को उसके विद्यार्थियों के अच्छे कैरियर को देखकर उसे भी खुशी होती है। डॉ मनोहर लाल ने भी विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाकर विभाग का नाम ऊँचा करने का आह्वान किया। डॉ प्रभाशंकर मिश्र ने भी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया।

छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे के साथ घुल-मिलकर परिचय लिया। मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए तीन स्तर पर टास्क दिए गए थे। जिसे पार करते हुए मास कॉम फर्स्ट ईयर के ओमकार और काजल सेठ ने यह खिताब अपने नाम किया। वहीं बेहतर पर्सनालिटी और शानदार तरीके से मंच से परिचय देने के आधार पर अमरजीत मुखर्जी मिस्टर परफेक्ट और अंकिता श्रीवास्तव को मिस ब्यूटी का ताज मिला। खिताब पाने वाले चारों छात्र-छात्राओं में उत्साह बना रहा। बॉलीवुड गीतों की धुन पर छात्रों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम के अंत में सभी एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचाने को लेकर होड़ में नजर आए।

कार्यक्रम में सत्यम चौरसिया, प्रबोध राय, सूर्यप्रताप सिंह, शिवाम्बी, अर्पिता, गरिमा, शिवानी भारद्वाज, महितोष मिश्र सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन सत्यम चौरसिया ने किया तो वहीं प्रबोध राय ने कैमरा संचालित किया। निर्णायक मंडल में शिवाम्बी चौरसिया, शिवानी भारद्वाज और शुभम ठाकुर रहे।