विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग मऊ बैठक हुई संपन्न

आज विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग मऊ की योजना बैठक शिविर कार्यालय पर आयोजित की गयी । जिसमें संगठन विस्तार तथा गौ संरक्षण, सम्वर्धन तथा हिन्दू हितों की रक्षा के लिए, हिन्दू प्रतीक चिन्हों तथा मान दण्डों को सुरक्षित रखने के लिए योजना बनाई गयी । संगठन विस्तार करते हुए जिला कार्याध्यक्ष के रुप में तारकेश्वर जायसवाल को यह दायित्च प्रदान किया गया, जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा  श्री आर्दश उपाध्यक्ष, श्री धीरेन्द्र जायसवाल, श्री अरुण कुमार सुर्यवंशी, श्री राजेश कुमार को दायित्व प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त प्रखडों में संगठन विस्तार के लिए परदंहा के लिए प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह, परदंहा प्रखंड मंत्री अमरनाथ सिंह रतनपुरा प्रखंड अध्यक्ष के रुप में विपिन कुमार राजभर तथा मंत्री विपुल कुमार को दायित्व दिया गया।
सभी दायित्व धारियों को स्वागत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग (गोरक्ष प्रांत) के प्रान्त अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश पाण्डेय जी ने संगठन विस्तार के अनेकों विषयों को उपस्थित कार्यकर्तोओं के बीच में अपनी बात को रखा। उन्होने बताया कि सनातन धर्म में गौ माता का महत्वपूर्ण स्थान है वे हमारी मां समान हमारे जीवन की रक्षा करती है। यदि हम देशी गाय के पंच गव्य का उपयोग अपने जीवन में करें तो स्वास्थ एंव कृषि दोनो सम्वृद्व होगा बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष राकेश उपाघ्याय जी ने देशी गाय के पशु पालको से वृस्तृत अमृत दुग्ध से लेकर उनके उपले तक के महत्व पर चर्चा किए। गौरक्षा के जिला अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय जी ने कहा हर घर की पहली रोटी गौ माता को खिलाया जाता है, बैठक में जिला महामंत्री शिवम मिश्रा जिला सहमंत्री सुमित, मिन्टु सिंह तुषार उपाध्याय, कृष्णा कुमार, विनोद यादव, धमेंन्द्र सिंह, अनिल गुप्ता, रवि र्मार्या, अमित सिंह, राजू बारी, ज्वाला गुप्ता  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।