खुरहट।बाबा लोधी दास की तपोभूमि पर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार द्वारा श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ आयोजित किया गया।इस अवसर पर उनके पौत्र सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक नगेंद्र यादव ने श्री हनुमान कृपा सेवा समिति के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए भाव विभोर होकर कहा कि आज दादा जी सपनो में पंख लगाने का कार्य समिति ने किया है ।बाबा लोधी दास के सपने थे कि इस मंदिर में प्रतिदिन भजन कीर्तन आरती तथा भोग लगता रहे जिससे समूचा गांव सदैव सुखी और समृद्ध रहे।इस अवसर पर धर्म प्रकाश यादव संजय वर्मा नागेंद्र यादव तथा घोसी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडेय चंद्र शेखर अग्रवाल डा रामगोपाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुंदर काण्ड पाठ के महत्व का बखान किया ।।प्रातः काल 6बजे से ही हनुमान जी महाराज के भक्तों का रेला मंदिर पर एकत्रित होने लगा सुनील चौबे रवि बरनवाल रिंकू मिश्रा तथा डा रामगोपाल समेत कई लोगों ने श्री सुंदर काण्ड पाठ और भजन किया किया ।अंत में आरती भोग के बाद प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से जितेंद्र पांडे राजकुमार वर्मा अरुण वर्मा ओमप्रकाश वर्मा तरुण सिंह ध्रुव नारायण गुप्ता राम प्रवेश चौहान शर्मा प्रसाद प्रमोद कुमार अनिल शर्मा सुशील जायसवाल व सैकड़ों महिलाओं समेत लोग उपस्थित रहे ।