समाजवादी पार्टी का पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम अभिषेक मद्धेशिया की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

मऊ नगर के पुरा दुर्जन राय मुहल्ले में  समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अभिषेक मद्धेशिया के अध्यक्षता में एक पी.डी.ए बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए श्री मद्धेशिया ने कहा कि...संगठन को एक सुंदर दिशा और नया आयाम  युवा समाज ही  दे सकता है।जिस ओर युवा चलता है उधर ही संगठन और देश की दिशा  चलती है । श्री मद्धेशिया ने कहा कि इस कलयुग में संगठन में ही शक्ति होती है ।समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता तथा समानता में विश्वास करती है और गरीबों तथा असहायों की उन्नति कराने के लिए सदैव तत्पर रहती है। बैठक को संबोधित करते हुए  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा मुख्य अतिथि  हाजी इरफान ने कहा कि समाज वादी पार्टी समाज के कमजोर और गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है।समाज वादी पार्टी धर्म निरपेक्षता की पक्षधर है।यह सांप्रदायिक ताकतों को समूल नाश करने के लिए सतत प्रयत्नशील  है ।
- बैठक को विधानसभा अध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ बबलू यादव ,शम्भू सोनकर  अशोक पाल ने सम्बोधित किया :- बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी उमेश यादव,पवन मद्धेशिया, मनीष गुप्ता, वेद सोनकर ,अर्जुन सोनकर ,विनोद मद्धेशिया, संजय मद्धेशिया, धनजी मद्धेशिया ,इंद्रजीत गुप्ता, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।