मऊ। श्री शीतला माता धाम के सरोवर में बच्चो के मनोरंजन के लिए दो पेडल बोट डाले जाएंगे, निगरानी के लिए तैराक सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।
निर्णय श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति की परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया । अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि मां शीतला के धाम को सुसज्जित करने के लिए कृत संकल्पित है।