महाकुंभ की समाप्ति के बाद घोसी में   लगाई जाएगी  ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी


मऊ। घोसी तहसील मुख्यालय स्थित बाजार में जबरदस्त जाम की समस्या है । जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस कारण व्यापारियों,  बुनकरो तथा आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या से निदान के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने घोसी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मुन्ना प्रसाद गुप्ता  को एक ज्ञापन दिया था। इसमें मांग किया गया था कि जाम की समस्या के निदान के लिए शहर में सब्जी तथा फल मंडी एवं टैक्सी स्टैंड शीघ्र बनाने के साथ ही मधुबन मोड़ एवं मझवारा मोड़ पर जबरदस्त जाम के कारण आम जनों को भारीपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने की मांग किया गया था। चेयरमैन साहब ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही टाउन एरिया की बैठक में इस ज्ञापन को रख करके इस पर उचित निर्णय लेकर के काम शुरू कराया जाएगा।
मंगलवार के दिन जिलाध्यक्ष उमाशंकर  ओमर के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मऊ के पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को घोसी बाजार में लग रहे जबरदस्त जाम के विषय में विस्तार से बताते हुए मधुबन मोड़ एवं मझवारा मोड़ पर टैरिफ पुलिस की व्यवस्था करने की मांग किया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस समय भारी संख्या में पुलिस बल प्रयागराज में कुंभ ड्यूटी पर गए हैं। उनके वापस आने पर घोसी में  ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के साथ जिला मंत्री श्रवण कुमार सर्राफ युवा के जिला उपाध्यक्ष मयंक सर्राफ आदि थे।