राजकीय स्मप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण किया गया    


जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री चम रामेश्वर ,अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बाकर शमीम रिजवी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा0 के0 पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी, सदर श्री अशोक कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों के मुकदमें में पैरवी, निःशुल्क अधिवक्ता एवं सम्पे्रक्षण गृह में प्रदत्त सुविधाओं तथा माननीय किशोर न्याय समिति के निर्देशानुसार सम्प्रेक्षण गृह में संचालित गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह को सम्प्रेक्षण गृह की रसोई, बैरको एवं शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने सम्बंधी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सम्प्रेक्षण गृह में 182 किशोर रह रहे है जिसमें मऊ के 21, आजमगढ़ के 72, बलिया के 85 एवं अन्य जनपद 04 किशोर है।