मानवता के हित में करें रक्तदान -डॉ एस एन खत्री


मऊ-आप द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेको जीवन बचा सकता है। इसलिये नियमित रूप से रक्तदान कीजिये। हमारे समाज में ये भ्रांति फैली है कि रक्तदान करने से कमजोरी  आती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नही है। रक्तदान करने के बाद मनुष्य कोई भी सामान्य कार्य कर सकता है। उपरोक्त बातें रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक रो डॉ एस एन खत्री ने कहीं।
रविवार को जिला अस्पताल में रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने कहाकि आप रक्तदान द्वारा ऐसे अनेक लोगों का जीवन बचाकर एक पुण्य कार्य के भागीदार बन सकते हैं। बस निःसंकोच होकर रक्तदान कीजिये, और पुण्य के इस कार्य में अपनी भागीदारी दीजिए।
रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा आयोजित इस शिविर में क्लब के प्रयास से 43  यूनिट रक्तदान दिया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक रो डॉ एस एन खत्री ने फीता काट कर किया । सभी का स्वागत अध्यक्ष रो जितेंद्र रखोलिया व सचिव रो डॉ रितेश अग्रवाल ने किया।

 सचिव रितेश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी का वर्ष एक जुलाई से प्रारंभ होता है और हम लोग अपना पहला कार्यक्रम रक्तदान शिविर  से करते है।  आज हम लोगो ने 43 यूनिट रक्त दान कराया। जिसमे आकाश सकसेरिया, वेद गुप्ता, राजीव यादव, जेपी सिंह, सत्य प्रकाश, विश्वास सिंह ,अनूप चौबे, अनुज श्रीवास्तव, प्रशांत वर्मा, पशुपतिनाथ ,प्रमोद यादव, एवम् कीर्ति अग्रवाल, आनवी खंडेलवाल, शिवा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, नीता राखोलिया नारी शक्ति  ने भी रक्त दान किया।
इस कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो. डॉ जीएस अग्रवाल,  सदस्य आलोक खंडेलवाल, राकेश गर्ग, अतुल जायसवाल, विशाल , आगामी वर्ष के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल सचिव विजय बहादुर पाल, श्रीराम जायसवाल, रत्नेश , अनूप, कृष्ण खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक राजेश तुलस्यान, बृजेश, विनोद , आजाद, रमेश पांडेय, रत्नेश सिन्हा, सुशील अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, डॉ रघुनंदन अग्रवाल,आदि  उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों एवम् जिला चिकित्सालय के रक्त कोष के डॉ सरिता, अनमोल सिंह,जूही,अशोक कुमार, कनक आदि का  बहुत योगदान था।
 अंत में अध्यक्ष रो जितेंद्र राखोलिया ने आए हुए सभी सदस्यों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं  उपहार देकर सम्मानित किया।