सीबीएसई बारहवीं के परीक्षाफल में सनबीम स्कूल ने जनपद में फिर से लहराया परचम :


मऊ :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षाफल दिनांक 13 मई 2024 को घोषित होने पर अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल मऊ ने लगातार छठवीं बार जनपद में अपनी श्रेष्ठता का पताका फहराया । इस वर्ष भी सनबीम स्कूल मऊ के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके पूरे जनपद में विद्यालय का नाम शीर्ष पर स्थापित रखा। सीबीएसई द्वारा निर्गत बारहवीं के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी आह्लादित थे। विज्ञान वर्ग के कायश वर्मा ने 98.2  प्रतिशत यथा  491 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे जनपद में  प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ आर्या वैष्णवी साहनी (मानविकी वर्ग ) ने 97.2 प्रतिशत यथा  486 अंक प्राप्त करके जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  वहीं अमृता सिंह (मानविकी वर्ग ) ने 96.6  प्रतिशत यथा 483 अंकों के साथ जनपद में तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। कात्यायनी अग्रवाल विज्ञान वर्ग में 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तथा शिखर यादव  95.8 प्रतिशत अंको के साथ  विद्यालय में चौथे तथा पाँचवें स्थान पर रहे । इस सूचना के प्राप्त होते ही कायश वर्मा के माता-पिता एवं परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।  इस वर्ष बारहवीं के रिजल्ट में  पाँच विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर तथा 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अध्यापकों का मान बढ़ाया है । वहीं दूसरी तरफ शत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए ।  उक्त अवसर पर सभी मेधावी छात्र - छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को विद्यालय में आमन्त्रित करके माल्यार्पण  कर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र - छात्राओं को उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर प्रसन्नता प्रकट की। विद्यालय के प्रबंधकगण श्री विजय अग्रवाल,श्री राकेश गर्ग, श्री गिरिराज अग्रवाल,  श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल  तथा श्री आशीष अग्रवाल ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों , विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संयुक्त रूप से दिया। बताते चलें कि लगातार छठवीं बार सनबीम स्कूल ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर के अपने सर्वश्रेष्ठ होने का प्रमाण दिया है ।  उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री  मिनहाज अली हैदर खान ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी एवं अपने शिक्षकों के  अथक परिश्रम के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की ।