आधी रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे विभिन्न स्थानों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश पर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। आज विकासखंड परदहां में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ प्रभारी डीसी एनआरएलएम उपेंद्र पाठक ने समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर मतदान के महत्व को इंगित करते हुए स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु प्रयास करने को कहा। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग द्वारा राजीव गांधी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज में अध्ययन रत छात्राओं ने इस संबंध में रैली भी निकाली। सीडीपीओ के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने भी मतदाता जागरूकता से संबंधित रैलियां निकाली एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा विकासखंड फतेहपुर मंडाव, परदहां एवं रानीपुर में सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामीण अंचलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित रैलियां निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भी मतदान हेतु शपथ दिलाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मतदान प्रतिशत में अधिक से अधिक वृद्धि की जा सके। उन्होंने जनपद वासियों से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की।